![स्नैपडील के सीईओ, निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/23b5286541689abf895e01be8d4ef33e.jpg)
स्नैपडील के सीईओ, निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रमुख आनलाइन खुदरा कंपनी स्नैपडील और इसके सीईओ कुणाल बहल व अन्य के खिलाफ शुक्रवार को नवी मुंबई पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज की है।