![जल्द आएगा 25 सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर सूचकांक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3d2d250aef120160bcdeaa5937c0284f.jpg)
जल्द आएगा 25 सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर सूचकांक
जल्द ही लोग सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के स्तर के बारे में जान सकेंगे। दरअसल, पहली बार केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) 25 संगठनों में रिश्वत के बारे में विचार जुटाने के लिए एक जन धारणा सूचकांक (पब्लिक परसेप्शन इंडेक्स) लाने जा रहा है।