![आरटीआई के हर आवेदन का जवाब दिया जाए: राजनाथ सिंह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/543f51133815f2b0621bf44c025379f5.jpg)
आरटीआई के हर आवेदन का जवाब दिया जाए: राजनाथ सिंह
अधिकारियों को हर आरटीआई आवेदन का जवाब देना चाहिए चाहे किसी भी तरह की सूचना मांगी गई हो। यह बात आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कही और जोर दिया कि वर्तमान समय में पारदर्शिता कानून का महत्व बढ़ा है।