![जेटली का दावा, रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त करेंसी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/07394ec0c36f49dcd5713ec3588865ef.jpg)
जेटली का दावा, रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त करेंसी
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज दावा किया कि रिजर्व बैंक नोटबंदी के बाद पैदा होने वाले मुद्रा के संकट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार था और उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक के चेस्ट में पर्याप्त करेंसी है जो 30 दिसंबर के आगे भी आसानी से चलेगी।