![जेएनयू और रोहित के मुद्दे पर माकपा ने की संसदीय समिति की मांग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/72920f0a043713d34108fbe9eebe2e07.jpg)
जेएनयू और रोहित के मुद्दे पर माकपा ने की संसदीय समिति की मांग
माकपा की अगुवाई में आज विपक्ष ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या और जेएनयू से जुड़ी घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला और घटनाओं की जांच के लिए एक संसदीय समिति गठित करने की मांग की। वहीं सत्ता पक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि विश्वविद्यालय को देशविरोधी गतिविधियों का केंद्र नहीं बनने देना चाहिए।