![पुलिस छापेमारी का विरोध, केरल हाउस में फिर मिलेगा बीफ फ्राई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6dff4c36184c4d0f61ddd7f1fe5e0b25.jpg)
पुलिस छापेमारी का विरोध, केरल हाउस में फिर मिलेगा बीफ फ्राई
दिल्ली के केरल हाउस में गोमांस परोसे जाने की शिकायत पर पुलिस के जा धमकने और बीफ की जांच-पड़ताल को लेकर राजनीति गरमा चुकी है। आज केरल के सांसदों ने दिल्ली पुलिस के इस कदम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। खबर है कि घटना के विरोध में केरल भवन ने फिर से बीफ फ्राई परोसने का ऐलान किया है।