![व्यापमं घोटाले की आरएसएस गुत्थीः सीबीआई के लिए चुनौती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b9cd3f70b0dae08d5c9811245219f89e.jpg)
व्यापमं घोटाले की आरएसएस गुत्थीः सीबीआई के लिए चुनौती
व्यापमं घोटाले और मौतों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद ‘पिंजरे के तोते’ सीबीआई के सामने एक बड़ी चुनौती इस कांड की गांठों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तार खोलने की होगी। व्यापमं की गांठ में संघ के तार का सिरा 1990 तक जाता है जब इस कांड के प्रमुख अभियुक्त और खनन सरगना सुधीर शर्मा ने संघ संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक के तौर पर अपना करिअर शुरू किया था। उनके पिता बाबूलाल शर्मा डेयरी निगम में किरानी थे। घर का खर्च चलाने के लिए उन्हें शाम को दूध बेचना पड़ता था।