![केजरीवाल का दावा, सीबीआई ने जब्त कीं कैबिनेट फैसलों की फाइलें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/768c1340e7be57ce671dccc7862dc14a.jpg)
केजरीवाल का दावा, सीबीआई ने जब्त कीं कैबिनेट फैसलों की फाइलें
मुख्यमंत्री कार्यालय में सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच सियासी जंग के केंद्र में आ गए हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सीबीआई की छापेमारी में जब्त फाइलों का उनके प्रधान सचिव के खिलाफ चल रही जांच से कोई लेनादेना नहीं है बल्कि सीबीआई डीडीसीए की फाइल खंगालती रही। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कैबिनेट निर्णय से संबंधित फाइलों को जब्त किया। सीबीआई ने इन आरोपों से इंकार किया है।