![अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की कैबिनेट सिफारिश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6f566f28681a56c2f21489c14dbd615a.jpg)
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की कैबिनेट सिफारिश
अरुणाचल प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात से पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वहां राष्ट्रपति शासन खत्म करने की सिफारिश कर डाली है। कांग्रेस का मानना है कि बतौर मुख्यमंत्री कलीखो पुल के शपथग्रहण के लिए उठाया जाने वाला कोई भी कदम असंवैधानिक होगा और इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने वाला है।