![विश्व भारती ने आकाशवाणी से मिलाया हाथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d2f686bfbc72f9d0d48d2dfc11de0fe6.jpg)
विश्व भारती ने आकाशवाणी से मिलाया हाथ
लोक प्रसारक प्रसार भारती और अग्रणी विश्वविद्यालयों में एक विश्वभारती ने आकाशवाणी के श्रोताओं को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाने करने वाले कार्यक्रम तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है।