प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने डॉ. कलाम के परिजनों से मुलाकात की।
दिल्ली के खान मार्किट स्थित लोकनायक भवन में भयंकर आग लग गई। इस भवन में ईडी और आयकर विभाग के ऑफिस के साथ-साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का ऑफिस भी मौजूद हैं।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के शव गुजरात के सूरत में पहुंच गए हैं। वायु सेना का विशेष विमान इन शवों को लेकर सूरत पहुंचा है।
जोधपुर कोर्ट ने आज बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में अब अंतिम बहस का फैसला लिया है। मामले की अंतिम सुनवाई के लिए कोर्ट ने 22 जुलाई की तारीख तय की है। कोर्ट ने सलमान ख्ाान को छह जुलाई को व्यक्तिगत रुप से पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वे आज (छह जुलाई) को पेश नहीं हुए।
फिल्म की कीमतों में हर दिन की गिरावट को देखते हुए यह भी साफ हो चुका है कि फिल्म ने भले ही 100 करोड़ का आंकड़ा जैसे-तैसे पार कर लिया हो, लेकिन 200 करोड़ का आंकड़ा शायद ही वह पार कर सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात पहुंच गए हैं। वे अपनी यात्रा की शुरुआत साबरमती आश्रम के शताब्दी समारोह से करेंगे। इस वर्ष राज्यप में चुनाव होने से पहले यह पीएम मोदी की चौथी यात्रा है।