 
 
                                    सुषमा के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने बदली रणनीति
										    
लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सदस्यों का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर हंगामा जारी है। लेकिन सुषमा स्वराज के एक ट्वीट के बाद कांग्रेसी सांसदों ने रणनीति बदल दी। सत्र शुरु होते ही कांग्रेसी सांसद सदन में काली पट्टी बांधकर और प्ले कार्ड लेकर पहुंचे। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने चेतावनी दी कि प्ले कार्ड और काली पट्टी पहनकर सदन में आना उचित नहीं है। इससे सदन की गरिमा धूमिल होती है।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    