![बंगाल चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा पांचवे चरण का मतदान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f220031d2914cdc501b1f575c51fad33.jpg)
बंगाल चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा पांचवे चरण का मतदान
पश्चिम बंगाल में कल शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव से पहले सभी 53 निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बल के 90,000 कर्मी तैनात कर दिए जाएंगे।