![‘सलमान बोरिंग, मुझे रणबीर पसंद’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/819c510cf827c5ce1c4a297018e2a359.jpg)
‘सलमान बोरिंग, मुझे रणबीर पसंद’
फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने कहा है कि वह सलमान खान जैसे एक बोरिंग अभिनेता के साथ काम करने की बजाय जोखिम लेने वाले रणबीर कपूर के साथ काम करना पसंद करेंगे। बसु अपनी आगामी फिल्म जग्गा जासूस के लिए रणबीर के साथ काम कर रहे हैं और बॉक्स आफिस पर अभिनेता के खराब प्रदर्शन से वह जरा भी विचलित नहीं हैं। बर्फी में रणबीर को पहले निर्देशित कर चुके बसु ने कहा कि वह रणबीर की प्रयोगात्मक प्रकृति के प्रशसंक हैं।