एशियाई बाजार में तेजी के रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 129 अंक मजबूत हो गया।
देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड बोर्ड ने विजय माल्या को साफ तौर पर कंपनी का चेयरमैन पद छोड़ने को कहा है लेकिन माल्या भी जिद पर अड़े हैं कि वह कंपनी के नॉन-एक्जीक्यूटिव और निदेशक पद नहीं छोड़ेंगे।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध सटोरिये के साथ तस्वीर आने के मामले में आईसीसी द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को भेजे गए पत्र पर बोर्ड संभवत: कार्रवाई नहीं करेगा।
रविवार को जहां एन श्रीनिवासन के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई के सचिव और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की कथित सटोरिये के साथ करीबी पर सवाल उठाए थे और बीसीसीआई से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी वहीं सोमवार को ठाकुर ने इस मसले पर श्रीनिवासन पर पलटवार किया है।
सरकार ने मोटर स्पोर्ट्स को एक खेल के रूप में मान्यता देते हुए इससे जुड़े संगठन फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स् ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों की सूची में शामिल कर लिया है। सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब देश में फाॅर्मूला वन रेस को वापस लाने की कोशिशें की जा रही हैं। टैक्स और सरकारी बाधाओं की चलते ग्रैड प्री का आयोजन स्थगित होने के बाद सरकार पर मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का दबाव बढ़ रहा था। जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
विदेशी निवेशकों द्वारा हाथ खींचने के कारण शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक लगातार दूसरे दिन लुढ़कता रहा। आज यह तकरीबन 300 अंक गिरकर लगभग 27 हजार पर पहुंच गया जो कि एक सप्ताह में सबसे बड़ी गिरावट है।
एक अदद जीत को तरस रही मुंबई इंडियंस ने आज राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के समक्ष सात विकेट पर 209 रन का इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया कि किसी भी विपक्षी टीम के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था। बेंगलुरू 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी।
पिछले साल नवंबर में फिलिप ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट मैदान पर एक और क्रिकेटर मैदान पर लगी चोट का शिकार हो गया। इस दुखद हादसे में बंगाल के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज अंकित केशरी ने 17 अप्रैल को बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर एक दिवसीय नाक आउट मैच में लगी चोट के कारण आज दम तोड़ दिया।
क्रिकेट के मैदान पर एक होनहार क्रिकेटर खिलाड़ी की मौत हो गई है। इस दफा हादसे के शिकार कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब के क्रिकेटर अंकित केसरी हुए। तीन दिन पहले अंकित को सीएबी सीनियर नॉकआउट टूर्नामेंट में भवानीपुर क्लब के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। ऊंचा कैच लेने के लिए वह और उनका साथी आपस में टकरा गए। वह पिछले तीन दिन से अस्पताल में थे। कल उन्होंने रिकवरी के संकेत दिए लेकिन आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा और बाद में मृत घोषित कर दिया गया।
राजस्थान राॅयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराकर उसके 157 रन के लक्ष्य को बौना कर दिया। अजिंक्य रहाणे और शेन वाटसन की जोड़ी की ठोस शुरुआत के दम पर टीम ने दस गेंद रहते यह लक्ष्य पा लिया।