![स्वामी का आरबीआई गवर्नर पर हमला, बोले वापस शिकागो भेजो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67394bd7549d75afba0190dc8474056c.jpg)
स्वामी का आरबीआई गवर्नर पर हमला, बोले वापस शिकागो भेजो
अपने आरोपों से देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गुरूवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर हमला बोला। स्वामी ने राजन को देश में बेरोजगारी और उद्योग जगत के पतन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की।