![हरियाणाः गौ रक्षा के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सेवा शुरू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/89aee42aff7a8236691ed78c4af538c8.jpg)
हरियाणाः गौ रक्षा के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सेवा शुरू
गाय की सुरक्षा के लिए हरियाणा में कड़े कानून बनाने के बाद अब 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की गई है। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने रविवार को इस हेल्पलाइन नंबर 8284030455 को लॉन्च किया। पुलिस के मुताबिक गाय, बछड़े या बैल की तस्करी या बूचड़खाना से जुड़ी किसी घटना के बारे में इस नंबर पर रिपोर्ट की जा सकती है।