![सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर- क्या गोडसे के अलावा गांधी का कोई दूसरा हत्यारा भी था?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/975f000eb039c8c53c980c757147c7af.jpg)
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर- क्या गोडसे के अलावा गांधी का कोई दूसरा हत्यारा भी था?
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें अनुरोध किया गया है- नया जांच आयोग गठित करके गांधी की हत्या के पीछे की बड़ी साजिश का खुलासा किया जाए। इसमें कहा गया कि क्या यह इतिहास में मामला ढकने की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है, और क्या गांधी की मौत के लिए विनायक दामोदर सावरकर को जिम्मेदार ठहराने का कोई आधार है या नहीं।