![भारत में छह साल में बोर्ड में महिलाओं की संख्या दोगुनी हुई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/85313346ac87c24994dd2a6fc8833021.jpg)
भारत में छह साल में बोर्ड में महिलाओं की संख्या दोगुनी हुई
भारतीय कंपनियों के निदेशक मंडल में महिलाओं की संख्या पिछले छह साल में दोगुनी हो गई है। क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के अनुसार 2010 में कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं की संख्या 5.5 प्रतिशत थी जो 2015 में बढ़कर 11.2 प्रतिशत हो गई।