![पठानकोट हमला: पाकिस्तान को नया अनुरोध पत्र भेजेगी एनआईए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/976a29904b24e194bc00e15824b0575d.jpg)
पठानकोट हमला: पाकिस्तान को नया अनुरोध पत्र भेजेगी एनआईए
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान भेजने के लिए चार अनुरोध पत्र (एलआर) तैयार किए हैं, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के उन चार आतंकवादियों के पते शामिल हैं जिन्होंने इसी साल जनवरी में पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला किया था।