![हड़ताल से सरकारी बैंकों का काम प्रभावित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/56e1189d5069e75b1eb233e95fc2073f.jpg)
हड़ताल से सरकारी बैंकों का काम प्रभावित
बैंक यूनियनों के एक वर्ग की हड़ताल के कारण आज सरकारी बैंकों की तमाम शाखाएं या तो बंद रहीं या उनमें काम कामकाज नहीं हुआ। यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिन की इस हड़ताल का एलान किया था। इसमें यह मांग भी है कि वसूल नहीं हो रहे कर्जों के लिए बड़े अधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया जाए।