![सेबी ने शेयरखान और अन्य से 15 करोड़ रुपये जब्त किए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/008d82301d49c22ce5fcd9c511780d2d.jpg)
सेबी ने शेयरखान और अन्य से 15 करोड़ रुपये जब्त किए
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजार में एक बड़े फ्रंट रनिंग मामले का भंडाफोड़ करते हुए ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान और 15 अन्य इकाइयों से 15 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को जब्त करने का आदेश दिया है। एक दिन पहले ही फ्रांसीसी कंपनी बीएनपी परिबा ने घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का अनुमानत: 2,000 करोड़ रुपये के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की है।