भारी बारिश के कारण श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के संगम इलाके में सोमवार को झेलम नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के कारण आपात उपायों के तहत एनडीआरएफ की 100 सुरक्षाकर्मियों की दो टीमों को जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया गया है। इस बीच राज्य सरकार ने कश्मीर में बाढ़ की घोषणा कर दी है। कश्मीर घाटी पिछले वर्ष भीषण बाढ़ झेल चुकी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए उत्तराखंड ने अपने आर्थिक विकास से जो समझौता किया है उसकी अवश्य भरपाई की जानी चाहिए। गुरूवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम नमामि गंगे में रावत ने कहा कि भागीरथी इको सेंसिटिव जोन की घोषणा ने लगभग दो मेगावाट से अधिक की क्षमता की परियोजनाओं को बाधित कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान को राज्य में सीमा पार से घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए कहा जाना चाहिए क्योंकि शांति के लिए यह आवश्यक है। इसके एक दिन पहले ही उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवादियों पर काबू पाने के लिए कहा था।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकवादी हमला हुआ है। उनके मुताबिक संदिग्ध आतंकवादियों ने सांबा जिले में एक सैन्य शिविर के निकट सड़क किनारे बने एक ढाबे पर शनिवार तड़के गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित 85 विधायकों ने आज 12वीं जम्मू कश्मीर विधान सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही नयी विधानसभा का कार्यकाल शुरू हो गया।
पीडीपी और भाजपा की सरकार में हितों और वोटबैंक का टकराव शुरू। जम्मू-कश्मीर की नई सरकार बनने के बाद से लगातार खबरों में बनी हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद अलगाववादी नेता मसर्रत आलम को छोड़ने के बाद क्या तीन और कट्टरपंथी राजनीतिक कैदियों को छोड़ने का साहस जुटाएगी, जिसमें आशिक हुसैन फक्टू का नाम भी शामिल है।
अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई की पृष्ठभूमि में भाजपा के महासचिव राम माधव ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्राr मुफ्ती मोहम्मद सईद से मुलाकात की और गठबंधन सहयोगियों के बीच बेहतर तालमेल का आह्वान किया।