![केन्द्र सुनिश्चित करें कि इलाज कराने में लोगों की जेब खाली ना हो जाए: डब्ल्यूएचओ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a44c037a6409c596f426f2f5d5504f39.jpg)
केन्द्र सुनिश्चित करें कि इलाज कराने में लोगों की जेब खाली ना हो जाए: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि केन्द्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि इलाज कराने में लोगों की जेब खाली ना हो जाए। डब्ल्यूएचओ यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डॉ चंद्रकांत लहरिया ने कहा, भारत में सरकार को ऐसा तंत्र विकसित करने की जररत है जिसमें यह सुनिश्चित हो कि स्वास्थ्य सेवाएं लेते समय लोग गरीब ना बन जाए।