![महिलाओं- युवाओं को लुभाने के लिए चुनाव आयोग की अनूठी पहल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ba80f335382cb972a8dbc886029a4ef3.jpg)
महिलाओं- युवाओं को लुभाने के लिए चुनाव आयोग की अनूठी पहल
मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए और ईमानदार मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में धुआंधार प्रचार कर रहा है। इस प्रचार अभियान के तहत आयोग का प्रमुख ध्यान महिला और युवा मतदाताओं पर है।