देश के कई हिस्सों में टमाटर के आसमान छूते दामों ने लोगों को परेशान कर दिया है। इन दिनों जहां टमाटर के दाम 70-80 रुपये प्रति किलो हैं, वहीं एक जगह ऐसी है जहां टमामटर 10 रुपये किलो बिक रहा है।
कुछ दिन पहले प्याज के गिरते दामों ने किसानों को रुलाया तो अब टमाटर के दामों में अचानक आई तेजी आम आदमी के रसोई का बजट गड़बड़ाने लगी है। सिर्फ 15 दिनों में टमाटर के भाव दोगुने तक हो गये हैं। इस तेजी के पीछे मोटी वजह टमाटर की कम आवक है। देश की कई मंडियों में टमाटर के खुदरा दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गये हैं। इस तेजी ने आम लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है।
दुनिया में वियाग्रा को लेकर जितनी उत्सुकता रहती है, शायद ही किसी दूसरी दवा को लेकर होती हो। प्रेम संबंधों और शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने में वियाग्रा बहुत मददगार होती है। लेकिन इसके विपरीत प्रभाव भी पड़ते हैं। अगर वही ताकत और जोश सब्जियां खाने से मिले तो? हां यह सच है कि कुछ सब्जियों में वियाग्रा की तरह गुण होते हैं। अगर नियमित इन सब्जियों का सेवन किया जाए तो वियाग्रा जैसी दवा लेने की जरूरत ही नहीं होगी। कुछ सब्जियां और उनके गुण जो शक्ति बढ़ाने में कारगर साबित होती है।