![टेनिस में मिश्रित युगल में पदक की उम्मीद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4760f98e63ebaaf93041765b01bb15c4.jpg)
टेनिस में मिश्रित युगल में पदक की उम्मीद
रियो ओलंपिक से पहले लिएंडर पेस को लेकर विवादों ने भारतीय टेनिस को झकझोर दिया था लेकिन इस खेल में मिश्रित युगल में भारत पदक का दावेदार है जिसमें सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना चुनौती पेश करेंगे।