![मैड्रिड ओपन फतह कर जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के लिए लगाई दहाड़](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8735f98d4589be46ddc105be99248b56.jpg)
मैड्रिड ओपन फतह कर जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के लिए लगाई दहाड़
सर्बियाई टेनिस स्टार और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मैड्रिड ओपन जीतकर फ्रेंच ओपन के प्रतिद्वंदियों को सचेत कर दिया है। पिछली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्विट़जरलैंड के स्टान वावरिंका से मात खाने के बाद कैरियर ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच इस बार यह टूर्नामेंट जीतने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे।