![अब सेंसर बोर्ड पर चलेगी श्याम बेनेगल की कैची!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4bca4fb47c081dfd4102063057c67498.jpg)
अब सेंसर बोर्ड पर चलेगी श्याम बेनेगल की कैची!
अक्सर फिल्मों सीन पर कैचियां चलाने वाले सेंसर बोर्ड को अब खुद एक कसौटी से गुजरना है। केंद्र सरकार ने जाने-माने फिल्मकार श्याम बेनेगल को फिल्मों के प्रमाणन की मौजूदा व्यवस्था पर सुझाव देने का जिम्मा दिया है। श्याम बेनेगल को यह जिम्मेदारी मिलने के साथ ही सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को हटाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।