![रोस्टन चेज ने नाबाद शतक बना टीम इंडिया की राह रोकी, दूसरा टेस्ट ड्राॅ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/612518948e6d229605bc822a33809a38.jpg)
रोस्टन चेज ने नाबाद शतक बना टीम इंडिया की राह रोकी, दूसरा टेस्ट ड्राॅ
रोस्टन चेज के नाबाद 137 और कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद 64 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने जमैका में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्राॅॅ करा लिया है। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग कर अपनी टीम के विश्वास को मजबूत कर दिया है। इसका असर सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में देखने को मिलेगा। अब तक वेस्टइंडीज इस सीरीज में कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन अब वह टीम इंडिया पर पलटवार कर सकती है।