![टीएमसी कैडरों का कंधा खाली हाथ तोड़ सकते हैं हमारे लड़के: घोष](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eb04b7a7319ae4c069a4d6e5a299bb09.jpg)
टीएमसी कैडरों का कंधा खाली हाथ तोड़ सकते हैं हमारे लड़के: घोष
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह कहकर तूफान पैदा कर दिया है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता आरएसएस से प्रशिक्षित हैं और वो खाली हाथ भी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कंधा तोड़ सकते हैं। इसको लेकर सत्तारूढ़ दल, कांग्रेस और वाम दलों ने आलोचना की है।