![अमेरिका: कन्वेंशन की पूर्व संध्या पर डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष का इस्तीफा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/55c0cb40a385b42040d7ace01971d2f8.jpg)
अमेरिका: कन्वेंशन की पूर्व संध्या पर डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष का इस्तीफा
राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार की घोषणा से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष डेबी वासेरमैन शुल्त्ज ने इस्तीफा दे दिया। हिलेरी क्लिंटन को पार्टी उम्मीदवार घोषित करने के लिए आयोजित कनवेंशन से ठीक पहले शुल्त्ज के इस्तीफे से पार्टी सकते में है।