![डीडीसीए जांच पर एलजी ने उठाए सवाल, केजरीवाल का पलटवार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/68cdbad431185747c7f6716dff4b9155.jpg)
डीडीसीए जांच पर एलजी ने उठाए सवाल, केजरीवाल का पलटवार
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने डीडीसीए मामले की जांच के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा आयोग गठित करने की वैधता पर सवाल उठाया। इस कदम से मुख्यमंत्री के साथ टकराव का एक नया दौर शुरू हो सकता है जिनका कहना है कि यह मामला उपराज्यपाल के दायरे से बाहर है।