![वॉर्ड चुनाव नहीं जीत सकने वाला देश का वित्त मंत्री है : कीर्ति आजाद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7b3184ea0041aead8ba04e07c70dc4dd.jpg)
वॉर्ड चुनाव नहीं जीत सकने वाला देश का वित्त मंत्री है : कीर्ति आजाद
आंतरिक राजनीति की वजह से भाजपा से निलंबित चल रहे दरभंगा से पार्टी सांसद कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर एक और निशाना साधा है। नोटबंदी के बाद देश में आर्थिक आपातकाल जैसे हालत के बीच उन्होंने कहा कि जिसकी वॉर्ड चुनाव जीतने की हैसियत नहीं है, वह देश का वित्त मंत्री बन गया है। कीर्ति आजाद ने ट्विटर पर यह बात एक ट्वीट का जवाब देते हुए कही।