![रस्किन बॉन्ड ने आत्मकथा-चर्चा में उड़ाया सलमान का मजाक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9f3c0887544f5351c08456588a858f45.jpg)
रस्किन बॉन्ड ने आत्मकथा-चर्चा में उड़ाया सलमान का मजाक
आत्मकथा लिखने में मसरूफ दिग्गज लेखक रस्किन बॉन्ड को उम्मीद है कि उनकी आत्मकथा से युवा लेखकों को मदद मिलेगी। कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी में एक सत्र के दौरान बॉन्ड ने यह बात कही। उन्होंने बातचीत में फिल्म अभिनेता सलमान खान का मजाक भी उड़ाया।