![झुलसन के बीच बहार का नाम है पार्च्ट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5f502e8918913eb2e42b2b27a8673444.jpg)
झुलसन के बीच बहार का नाम है पार्च्ट
औरतों के लिए बन रही फिल्मों का रूप बदल रहा है। पिछले हफ्ते आई पिंक ने यदि इसका आगाज किया और अब पार्च्ट ने बता दिया कि यह सफर जारी रहेगा। लीना यादव पहले भी शब्द और तीन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। इस बार उन्होंने तीन औरतों की दुनिया के जरिए दुनिया की खबर ली है।