![आजम खां की टिप्पणी पर न्यायालय ने लिया संज्ञान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f0b52877cf80238322cea38f8e331a40.jpg)
आजम खां की टिप्पणी पर न्यायालय ने लिया संज्ञान
बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार मामले की जांच और सुनवाई उत्तर प्रदेश से बाहर करने की, उसकी पीड़ित के पिता की अपील पर संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राज्य सरकार तथा उसके मंत्री आज़म खान को इस मामले में नोटिस जारी किया।