![गदगद राहुल बोले, ढाई साल में पहली बार पीएम की तरह की कार्रवाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d330aa278490fa923fea0d32ac7b5af2.jpg)
गदगद राहुल बोले, ढाई साल में पहली बार पीएम की तरह की कार्रवाई
पाकिस्तान पर केंद्र सरकार के सर्जिकल अटैक की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भला कैसे चुप रहने वाले, हर भारतीय की तरह उन्होंने ने भी इस कदम का स्वागत किया है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ढ़ाई साल में पहली बार एक प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की है।