![संकट में राजपक्षे, बेटे के खिलाफ हत्या के आरोप की जांच](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/75655b3fc761f94814eadf23aa976c09.jpg)
संकट में राजपक्षे, बेटे के खिलाफ हत्या के आरोप की जांच
श्रीलंकाई जांचकर्ताओं ने कब्र खोद कर मशहूर रग्बी खिलाड़ी का शव निकाला है ताकि उसका फॉरेंसिक परीक्षण किया जा सके। जांचकर्ताओं ने यह कदम इन आरोपों के बीच उठाया गया है कि अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के शासनकाल में उनके बेटे को बचाने के लिए जांच बंद कर दी थी। पुलिस के प्रवक्ता रूवान गुनाशेखरा ने कहा कि रग्बी खिलाड़ी वसीम थाजुद्दीन के शव को दोबारा जांच के लिए कोलंबो के देहीवेला उपनगर में कब्र खोदकर निकाला गया।