![आपराधिक छवि वाले ज्यादा उम्मीदवार तृणमूल के](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7624f96cc80ae59c0411ad7452b7412a.jpg)
आपराधिक छवि वाले ज्यादा उम्मीदवार तृणमूल के
बंगाल के पांचवें चरण के चुनाव में हिस्ट्रीशीटरों और आपराधिक मुकदमे झेल रहे उम्मीदवारों को खड़ा करने में तृणमूल कांग्रेस अव्वल है। हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा झेल रहे उम्मीदवारों की संख्या भी तृणमूल कांग्रेस में ज्यादा है।