![दलित अत्याचार मुद्दे पर गुजरात भाजपा ने केजरीवाल पर हमला बोला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/492d36b6f51975a2214c780cfed48f78.jpg)
दलित अत्याचार मुद्दे पर गुजरात भाजपा ने केजरीवाल पर हमला बोला
ऊना दलित अत्याचार मामले पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के भाजपा पर दोषियों से साठ गांठ का आरोप लगाए जाने के बाद आज गुजरात भाजपा ने आप प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तर्क से तो आप को भी अपने सांसद भगवंत मान की करतूतों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।