विवादों में एक और जूदेव
छत्तीसगढ़ के जशपुर राजघराने के जूदेव खानदान का विवादों से पूरा नाता रहा है। कभी भाजपा के पूर्व सांसद दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव कैमरे पर पैसे को खुदा के बराबर करार देते पकड़े गए थे और अब भाजपा के राज्यसभा सासंद रणविजय सिंह जूदेव के छोटे भाई विक्रमादित्य सिंह जूदेव की एक हरकत ने आखिर यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ के पिछले इलाकों में आज भी सामंतवादी ताकतें लोकतंत्र पर हावी हैं।