राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्य वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच चुके हैं। हालांकि यह मुलाकात मुश्किल से 30 मिनट भी नहीं चल सकी। वहीं, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कोई नाम ही सामने नहीं रखे।
कश्मीर के कुलगाम में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ है। सूत्रों के मुताबिक, लश्कर और हिज्बुल के 6 आतंकियों ने इस हत्या को अंजाम दिया। इससे पहले रात भर उमर को टॉर्चर किया गया और फिर गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी।
आम आदमी पार्टी में अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर सामने आती जा रही है। आप के कुमार विश्वास ने साफ कहा है कि वो किसी से माफी नहीं मांगेंगे। विश्वास ने कहा कि सोच समझकर आज रात बड़ा निर्णय लूंगा। जल्द ही आप सबको यह बता दूंगा।
हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म आने में अभी देर है। लेकिन दर्शकों की इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है। सिनेमाघरों में हाफ गर्लफ्रेंड के ट्रेलर आने शुरू हो गए हैं। और अब इस फिल्म कासबसे रोमांटिक गाना रीलिज हो गया है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में एआईडीएमके महासचिव वीके शशिकला ने परापन्ना जेल में आत्मसमर्पण कर दिया है। शशिकला को कैदी नंबर 9234 का टैग दिया गया है। उन्होंने अपनी पहली रात जमीन पर सोकर बिताई।
मथुरा से सांसद हेमामालिनी ने आज आरोप लगाया कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए सपा सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है और इस संबंधी प्रस्तावों को अखिलेश यादव प्रशासन ने या तो बाधित किया है या उनमें देर की है।
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के कुख्यात आतंकी गुरविंदर सिंह की कोठी में रुकने के आरोप से विवादों में घिर गए हैं। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने जहां पीएम की रैली में मंच से ही केजरीवाल पर निशाना साधा, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी केजरीवाल से पंजाब की शांति को खतरा बताया है।
आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के वक्त को याद करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि इस गुप्त अभियान के दौरान इसके परिणाम के बारे में सोचते हुए वह रात भर सो नहीं सके थे। लेकिन भारतीय सेना ने दुश्मन के खिलाफ अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए इस साहसिक मुहिम को कामयाबी से अंजाम दिया।