![सुषमा संग बातचीत में समग्र वार्ता बहाली पर ध्यान देंगे : अजीज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a749589a30d78b571e9371e565f1edd0.jpg)
सुषमा संग बातचीत में समग्र वार्ता बहाली पर ध्यान देंगे : अजीज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत-पाक संबंधों में बंधी गांठों के कुछ हद तक खुलने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि इस हफ्ते तय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ उनकी बातचीत में दोनों देशों के बीच समग्र वार्ता प्रक्रिया बहाल करने पर ध्यान दिया जाएगा।