अंडर-17 विश्व कप के स्टेडियमों में बड़े बदलाव की जरूरत : फीफा टीम
विश्व फुटबाल संचालन संस्था फीफा का जांच दल भारत की अगले साल होने वाले अंडर-17 विश्व कप के लिए तैयारियों का खाका बनाने के पहलू से तो संतुष्ट है लेकिन उसने कहा कि इसके आयोजन स्थल के छह स्टेडियमों को अंतरराष्टीय मानकों के अनुरूप होने के लिए ज्यादातर में बड़े बदलाव की जरूरत है।