![‘निगम चुनाव जल्लीकट्टू जैसा, जहां एक सांड़ को हमेशा के लिए काबू में करेंगे’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c4a97b168f0866b6b2be5f0851612afc.jpg)
‘निगम चुनाव जल्लीकट्टू जैसा, जहां एक सांड़ को हमेशा के लिए काबू में करेंगे’
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि नगर निगम चुनावों में उनकी पार्टी भाजपा का साथ छोड़कर अकेले उतरेगी लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बताया कि राजग सरकार में उनका दल गठबंधन सहयोगी बना रहेगा या नहीं। ठाकरे ने कहा कि निगम के आगामी चुनाव जल्लीकट्टू से कम नहीं हैं जहां एक सांड़ को हमेशा के लिए काबू में करना जरूरी है।