![आप ने बदले दिल्ली नगर निगम चुनाव के 14 प्रत्याशी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/712b2156f5db7c27768d5305e65c6474.jpg)
आप ने बदले दिल्ली नगर निगम चुनाव के 14 प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी 23 अप्रैल को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम के चुनाव में अपने 14 पूर्व घोषित प्रत्याशियों की जगह नए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पार्टी की ओर से आज जारी नई सूची के मुताबिक 12 विधानसभा क्षेत्रों के 14 वार्ड में नए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।