![एमसीडी: कांग्रेस युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर देगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7949f909b3e423b9fe95b65fa6db0e43.jpg)
एमसीडी: कांग्रेस युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर देगी
कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव के लिए अलग से यूथ मैनिफेस्टो जारी किया है। दिल्ली में युवा मतदाताओं की संख्या को देखते हुए इसे अहम माना जा रहा है। इस बार निगम चुनाव में एक लाख से ज्यादा लोग पहली बार मतदाता बने हैं जिनमें 40 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अभी 18 साल की उम्र पूरी की है।