![अमेरिका में भारतीय लड़की से नस्ली दुर्व्यवहार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6e5b292ce8f4eeeb2b77c246d124e67f.jpg)
अमेरिका में भारतीय लड़की से नस्ली दुर्व्यवहार
अमेरिका में एक भीड़ भरी ट्रेन में भारतीय मूल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर अफ्रीकी-अमेरिकी शख्स ने नस्ली दुर्व्यवहार किया। उसने लड़की को न सिर्फ अनुपयुक्त नामों से बुलाया बल्कि यहां से निकल जाओ कहते हुए चिल्लाया भी। न्यूयॉर्क में रहने वाली एकता देसाई ने 23 फरवरी को हुई इस घटना का वीडियो बनाया।