![अक्षय तृतीया के पार है बाल विवाह का क्षय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c82255fa5f7a922af7c19484eb9c3ae3.jpg)
अक्षय तृतीया के पार है बाल विवाह का क्षय
21 अप्रैल को आखा तीज यानी अक्षय तृतीया का अबूझ सावां बीत गया। अबूझ सावां मतलब हिंदु विवाह का सर्वव्यापी शुभ लग्न। कहते हैं, इस दिन विवाह के लिए मुहर्त निकालने या जन्मकुंडली मिलान की जरूरत नहीं पड़ती। अक्षय तृतीया को आरंभ विवाह का शुभ काल पीपल पून्यो यानी पीपल पूर्णिमा तक 12 दिन रहता है।